WHO का दावा/अगले कई दशकों तक नहीं जायेगी कोरोना महामारी, खुद को सुरक्षित करना होगी बड़ी चुनौती:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
जेनेवा। कोरोना वायरस से कैसे छुटकारा पाया जाए, इसे लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक शोध में जुटे हुए हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा दावा किया है। डब्ल्यूएचओ की तरफ से उनके डायरेक्टर जनरल तेडरोस ने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगले कई दशकों तक यह महामारी लोगों को होती रहेगी और हम सबको इसी के साथ जीना होगा।
तेडरोस ने कहा कि "कई देश जो मानते थे कि उन्होंने कोरोना को पीछे छोड़ दिया है, अब नए मामलों से जूझ रहे हैं। कुछ ऐसे देश जो शुरुआत में वायरस के कम प्रभावित हुए थे, अब वहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है, लेकिन अब हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा और जो कुछ भी हमारे पास है उससे इसका मुकाबला करना होगा।'
तेडरोस ने आगे बताया, 'कई वैज्ञानिक प्रश्नों को हल कर लिया गया है और कई के जवाब दिए जा रहे हैं। सीरोलॉजी अध्ययन के शुरुआती परिणाम एक सुसंगत तस्वीर पेश कर रहे हैं। दुनिया के अधिकांश लोग इस वायरस के प्रति संवेदनशील हैं। इस तरह की महामारी सदियों में एक बार होती है और इसका प्रभाव हमें आने वाले दशकों तक महसूस होगा।" गौरतलब है कि चीन से वुहान से निकले इस वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है।
Comments
Post a Comment