IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हुआ बड़ा बदलाव, केन रिचर्ड्सन की जगह टीम में शामिल हुआ एक मैच में 6 विकेट लेने वाला दिग्गज गेंदबाज

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हुआ बड़ा बदलाव, केन रिचर्ड्सन की जगह टीम में शामिल हुआ एक मैच में 6 विकेट लेने वाला दिग्गज गेंदबाज:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने अपना नाम वापस ले लिया है।


डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस टी20 लीग की तैयारियों जोरों पर है। ऐसे में खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह RCB ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा को टीम में शामिल किया है। RCB ने इसकी घोषणा अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर की। 
Adam Jampa
जांपा ने आरसीबी में अपने ही देश के खिलाड़ी केन रिचर्ड्सन की जगह ली है। आरसीबी की टीम का जरूरी क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है और खिलाड़ी अब मैदान पर प्रैक्टिस करने लगे हैं। 28 साल के रिचर्डसन 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की तरफ से खेले थे। इस बार 2020 की नीलामी में केन रिचर्डसन को आरसीबी ने एक बार फिर से 4 करोड़ में खरीदा गया था। 
सूत्रों के मुताबिक केन रिचर्ड्सन जल्द ही पिता बनने वाले हैं और ऐसे में वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। 
Adam Jampa
बता दें कि एडम जांपा इस साल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था। जांपा आईपीएल में राइजिंग सुपर जाएंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। यूएई की कंडिशंस में जांपा आरसीबी के स्पिन विभाग को मजबूती देंगे। जांपा आईपीएल में एक मैच में 6 विकेट लेने वाले इकलौते स्पिनर हैं। वह यूएई के विकेटों पर आरसीबी के लिए अहम रोल निभा सकते हैं। जांपा ने 2016 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

Comments