Coronavirus Live Updates/भारत में आज फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आये

Coronavirus Live Updates/भारत में आज फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आये:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

आज के आंकड़ों को मिलाकर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 16,95,988 मरीज हो गए हैं।


नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। देश में कोरोना की रफ़्तार इतनी तेज हो गई है कि  पिछले 3 दिन से लगातार 50 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे है। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों ने शुक्रवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 पॉजिटिव केस मिले हैं, यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है। आज के आंकड़ों को मिलाकर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 16,95,988 मरीज हो गए हैं।
corona virus
वहीं 764 लोगों की मौतें हुई हैं, इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 36,511 हो गई है। हालांकि, कोरोना के कुल आंकड़ों में 5,65,103 एक्टिव मरीज हैं और 10,94,374 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कोरोना ने एक दिन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक दिन में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 55 हजार पार कर गया था। इसी के साथ कोरोना वायरस से मौत के मामले में दुनियाभर में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। 
corona virus
भारत से आगे अब बस चार देश ही बचे हैं, जिनमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको है। अमेरिका में कोरोना वायरस से जहां 156,747 मौतें हुई हैं, वहीं ब्रिटेन में 46,119, ब्राजील में 92,568 और मैक्सिको में 46,688  लोगों की मौत हुई है। 

Comments