आज से लागू हुआ अनलॉक-3, गृहमंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

आज से लागू हुआ अनलॉक-3, गृहमंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मास्क अनिवार्य हैं। कार्यक्रम के दौरान पहनना होगा।


नई दिल्ली। देशभर में आज से अनलॉक-3 लागू हो चूका है। अनलॉक-3 की गाइडलाइन बुधवार को जारी कर दी गई हैं। गृहमंत्रालय के मुताबिक़ अब रात में लोगों के आने जाने पर पाबंदी हटा दी गई हैं। इसके साथ ही जिम और योग संस्थान 5 अगस्त को खुल जाएंगे। स्कूल-काॅलेज 31 अगस्त तक नहीं खुलेंगे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मास्क अनिवार्य हैं। कार्यक्रम के दौरान पहनना होगा। 
Unlock 3 Guideline Know what will be open from August 1 and what will be closed
गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। 
ये मिली छूट- 
लोगों के आने-जाने पर पर प्रतिबंध हटाया गया। 
15 अगस्त को सोशल दुरी का पालन करना होगा। मास्क अनिवार्य 
जिम और योग संस्थान 5 अगस्त को खुलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 
इसके अलावा वंदे भारत मिशन के तहत सीमित दायरे में इंटरनेशनल एयर ट्रैवल को मंजूरी मिली। 
कंटेनमेंट जोन के बाहर मनोरंजक और शैक्षणिक कार्यक्रमों, सिनेमा हॉल, मेट्रो बार, ऑडिटोरियम, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों को छोड़कर बाकी सारी गतिविधियों को मंजूरी मिली हैं। 
कंटेनमेंट जोन के लिए इस प्रकार हैं नई गाइडलाइन- 
नियमों की सख्ती से पालना के साथ 31 जुलाई तक प्रतिबंध रहेगा। 
वेबसाइट की सहायता से कंटेनमेंट जोन के बारे विवरण दिया जाएगा। 
गृह मंत्रालय के नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी 
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। 
News of work Unlock3 new guideline released lockdown in Containment Zone till 31 August Learn  What will open from August 1 and what will not
गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। देश में कोरोना की रफ़्तार इतनी तेज हो गई है कि पिछले 3 दिन से लगातार 50 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे है। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों ने शुक्रवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
corona
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 पॉजिटिव केस मिले हैं, यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है। आज के आंकड़ों को मिलाकर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 16,95,988 मरीज हो गए हैं।
Coronavirus Live Updates  Corona bomb explodes again in India more than 57 thousand cases a day
वहीं 764 लोगों की मौतें हुई हैं, इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 36,511 हो गई है। हालांकि, कोरोना के कुल आंकड़ों में 5,65,103 एक्टिव मरीज हैं और 10,94,374 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है।

Comments