59 चाइनीज ऐप को बैन करने के फैसले पर रामदेव ने कहा- भारत को आर्थिक गुलामी से मिलेगी आजादी:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनातनी के बीच केंद्र सरकार के 59 चाइनीज एप्लीकेशन को प्रतिबंधित करने के फैसले पर योगगुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है।
हरिद्वार। लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनातनी के बीच केंद्र सरकार के 59 चाइनीज एप्लीकेशन को प्रतिबंधित करने के फैसले पर योगगुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा यह फैसला साहसिक है। इस फैसले से भारत को आर्थिक गुलामी से आजादी मिलेगी।
बाबा रामदेव ने भारतवासियों से चाइनीज ऐप का बहिष्कार करने का आह्वान किया। बाबा ने कहाकि टिक-टॉक पर भारत के करीब 20 करोड़ यूजर थे, इससे पता चलता है कि हम सांस्कृतिक और गुलामी के दौर से गुजर रहे थे। टिक-टॉक के माध्यम से देश का 10 प्रतिशत हिस्सा संस्कृति से दूर जा रहा था।
बाबा रामदेव ने कहा कि अगर हम सभी मिलकर विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करेंगे तो देश को आर्थिक और सांस्कृति लूट से बचा पाएंगे। अब हम सभी को आर्थिक और शक्ति संपन्न देश बनाना है, इसके लिए स्वदेशी का वचन लेना ही पड़ेगा। चाइनीज ऐप बैन होने से जहां प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया बचेगा वहीं हम स्वावलम्बी बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
'
Comments
Post a Comment