विराट कोहली ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, फोब्स की टॉप 100 लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर

विराट कोहली ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, फोब्स की टॉप 100 लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

इस लिस्ट में टॉप पर स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं।


डेस्क। शुक्रवार को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर ने 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।
फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर और इकलौते भारतीय विराट कोहली ही हैं। विराट ने 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर (196.36 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ इस लिस्ट में 66वां स्थान हासिल किया है। 
Virat Kohli, former captain Inzamam-ul,
इस लिस्ट में टॉप पर स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं। फेडरर के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रम से स्टार फुटबॉलर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी हैं। पहले तीन स्थान के लिए इन तीनों के बीच काफी करीबी मुकाबला रहा। 
फेडरर के कमाई 106.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर, रोनाल्डो की कमाई 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर और मेस्सी की कमाई 104 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। फोर्ब्स 1990 से यह लिस्ट जारी कर रहा है। इस लिस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टेनिस खिलाड़ी ने टॉप पर जगह बनाई है। 
Virat Kohli, former captain Inzamam-ul,
विराट की कमाई की बात करें तो 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर उनकी सैलरी और विनिंग प्राइस मनी का है, जबिक 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर उन्हें एंडॉर्समेंट के मिलते हैं। 2018 में फोर्ब्स की इस लिस्ट में विराट 83वें पायदान पर थे और 2019 में फिसलकर 100वें पायदान पर पहुंच गए थे। 2020 में विराट ने जबर्दस्त वापसी की और 66वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
लगातार चौथे साल कोहली ने लिस्ट में जगह बनाई-
कोहली लगातार चौथे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में बने हुए हैं। भारतीय कप्तान 2019 में 173.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर थे। 2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें और 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें स्थान पर थे।

Comments