CAA, NPR, NRC के विरोध में DMK और सहयोगी चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

CAA, NPR, NRC के विरोध में DMK और सहयोगी चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

नई दिल्ली। तमिलनाडु में
डीएमके और उसके सहयोगी ने 2 फरवरी से 8 फरवरी तक संशोधित नागरिकता कानून
(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और एनपीआर के खिलाफ एक
हस्ताक्षर अभियान आयोजित करने का फैसला लिया है। यह हस्ताक्षर राष्ट्रपति
राम नाथ कोविंद को सौंपे जाएंगे।
यह भी पढ़े: Budget2020: तेजप्रताप ने कहा- बजट से अच्छी सत्यनारायण भगवान की कथा होती



आपको बतादें कि शुक्रवार को डीएमके ने
अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक कर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और
राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा
किया। पार्टी मुख्यालय अण्णा अरिवालयम में डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन
की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएए और एनआरसी के विरोध में व्यापक
हस्ताक्षर अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166

Comments