4 फरवरी को LIC कर्मचारी हड़ताल पर, BMS भी सरकार के विरोध में

4 फरवरी को LIC कर्मचारी हड़ताल पर, BMS भी सरकार के विरोध में:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

नई दिल्ली। भारतीय जीवन
बीमा निगम (LIC) के कर्मचारी केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के उस
बजटीय प्रस्ताव के खिलाफ 4 फरवरी को एक घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर
रहेंगे, जिसमें उन्होंने LIC में सरकार की एक हिस्सेदारी बेचने की बात कही
है।
यह भी पढ़े: यूपी: पत्नी का सिर काट कर थाने लेकर पहुंचा पति, मचा हड़कंप



राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़े
भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने भी जीवन बीमा निगम और बैंक में विनिवेश के उठाए
गए कदम को घातक बताया है। BMS ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि बेहतर
हो कि सरकार बगैर राष्ट्र की संपत्तियों को बेचे राजस्व जुटाने का कोई मॉडल
बनाए।
यह भी पढ़े: निर्भया के गुनहगारों की फांसी पर दिल्ली HC आज दोपहर 3 बजे करेगा फैसला



LIC कर्मचारी एसोसिएशन के कोलकाता डिविजन
के उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने कहा, 'हम मंगलवार 4 फरवरी को सवा 12 बजे से
सवा एक बजे तक एक घंटे की हड़ताल करेंगे' हम उसके बाद अपने सभी कार्यालयों
में प्रदर्शन भी आयोजित करेंगे। उसके बाद हम सड़क पर उतरेंगे और इस कदम का
विरोध करेंगे। हम सभी सांसदों के पास भी जाएंगे।'
LIC के आंशिक विनिवेश के प्रस्ताव को
राष्ट्रहित के खिलाफ बताते हुए मुखर्जी ने कहा, 'यह कंपनी इस समय पूंजी के
मामले में भारत की सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी है, जो भारतीय स्टेट बैंक को भी
पीछे छोड़ चुकी है।'
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166

Comments