अमेरिका: साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, पायलट सहित 9 लोगों की मौत

अमेरिका: साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, पायलट सहित 9 लोगों की मौत:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

नई दिल्ली। अमेरिका के
साउथ डाकोटा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 9 लोग मारे
गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अमेरिकी
मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: एरिजोना में बाढ़ का कहर, दो बच्चों की मौत और एक लापता






अधिकारियों के मुताबिक इस विमान में 12
लोग सवार थे। इस विमान हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विमान
ने चेंबरलेन से उड़ान भरी थी और सभी यात्री इदाहो जा रहे थे। घायलों को
इलाज के लिए पास के ही स्यू फॉल्स स्थित अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उनकी
हालत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़े: सीरिया में अमेरिकी सेना के हमले में आईएस के आठ आतंकवादी ढेर



यूएसए टुडे के मुताबिक नेशनल
ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के बताया, यह घटना रात के 12:30 बजे हुई जब
इडाहो फॉल्स शहर के लिए एक विमान चैंबरलेन के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने
के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक
ट्वीट में कहा कि यह चैंबरलेन, एसडी के पास पिलातुस पीसी -12 की आज की
दुर्घटना की जांच कर रहा था।

Comments