VIDEO: इस तरह IAF ने आसमान से बमवर्षा कर तबाह किए थे आतंकी ठिकाने:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वार्षिक वायु सेना दिवस पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रमोशनल वीडियो जारी कर बालाकोट हवाई हमलों की कहानी बताई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में आंतकी ठिकानों पर किस तरह से हमला किया।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वार्षिक वायु सेना दिवस पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रमोशनल वीडियो जारी कर बालाकोट हवाई हमलों की कहानी बताई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में आंतकी ठिकानों पर किस तरह से हमला किया।
#WATCH Indian Air Force showcases the story of the Balakot aerial strikes in a promotional video at the annual Air Force Day press conference by Air Force Chief Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria.
803 people are talking about this
90 सेकेंड में पूरा हुआ था मिशन
भारतीय वायुसेना के हमले में पहली बार इस्तेमाल किए गए मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के एक पालयट ने बताया था कि “यह 90 सेकेंड में पूरा हो गया था, हमने बम फेंका और वापस लौट आए।” जबकि, नाम न बताने की शर्त पर भारतीय वायु सेना के एक अन्य पायलट ने कहा था “इसे कोई नहीं जानता था, यहां तक के मेरे परिवार के सदस्यों को भी नहीं मालूम था।”
भारतीय वायुसेना के हमले में पहली बार इस्तेमाल किए गए मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के एक पालयट ने बताया था कि “यह 90 सेकेंड में पूरा हो गया था, हमने बम फेंका और वापस लौट आए।” जबकि, नाम न बताने की शर्त पर भारतीय वायु सेना के एक अन्य पायलट ने कहा था “इसे कोई नहीं जानता था, यहां तक के मेरे परिवार के सदस्यों को भी नहीं मालूम था।”
बालाकोट एयरस्ट्राइक का कोडनेम था ‘ऑपरेशन बंदर’
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह किया था। भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई में आतंकी संगठन को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। वायुसेना के इस सैन्य ऑपरेशन के लिए 12 मिराज लड़ाकू विमानों को भेजा था। गोपनीयता बनाए रखने और योजना की जानकारी सार्वजनिक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए बालाकोट ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन बंदर’ कोडनेम दिया गया था।’ बालाकोट पाक के खैबर पख्तूनवा प्रांत में आता है।
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह किया था। भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई में आतंकी संगठन को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। वायुसेना के इस सैन्य ऑपरेशन के लिए 12 मिराज लड़ाकू विमानों को भेजा था। गोपनीयता बनाए रखने और योजना की जानकारी सार्वजनिक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए बालाकोट ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन बंदर’ कोडनेम दिया गया था।’ बालाकोट पाक के खैबर पख्तूनवा प्रांत में आता है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
Comments
Post a Comment