T-20: ऐसा करने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बनी हरमनप्रीत, रोहित-धोनी भी...:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय महिला टी 20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वो मुकाम हासिल कर लिया जो उनसे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं किया था। हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय महिला टी 20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वो मुकाम हासिल कर लिया जो उनसे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं किया था। हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं।
हरमनप्रीत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी मैच में मैदान पर कदम रखते ही हरमनप्रीत कौर भारत की पहली क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने सबसे पहले 100वां टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के गौरव हासिल किया। हरमनप्रीत कौर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नंबर आता है जिनके नाम पर समान 98 मैच दर्ज हैं।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा व एमएस धोनी हैं। इन दोनों ने अब तक अपने करियर में 98-98 मैच खेले हैं। वहीं हरमनप्रीत कौर ने इन दोनों से पहले ही इस बेजोड़ कामयाबी को अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर को इस खास मौके पर 100 नंबर की एक कैप दी गई जो उन्हें टीम के कोच डब्ल्यू वी रमन ने दी। BCCI ने भी हरमनप्रीत को इस खास कामयाबी पर बधाई दी और एक वीडियो भी जारी की।
महिला क्रिकेटरों की बात करें तो हरमनप्रीत 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली दुनिया की दसवीं क्रिकेटर हैं। भारतीय महिलाओं में उनके आगे मिताली राज (89) का नंबर आता है। पुरुष क्रिकेटरों में केवल शोएब मलिक (111) ही 100 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल पाए हैं।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
Comments
Post a Comment