INDvsSA: टीनई दिल्ली। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की वापसी हो चुकी है। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 385 रन बना लिए थे और अभी भी टारगेट से 117 रन दूर है।इसमें अहम् भूमिका रही भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा और अश्विन की। जडेजा ने शनादार गेंदबाजी करते हुए एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने शनादार गेंदबाजी करते हुए एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरा कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज हैं।
वही दूसरी ओर वर्नोन फिलेंडर के विकेट लेकर आर अश्विन ने इस टेस्ट में पांचवां विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवीं बार और भारत में उन्होंने 21वीं बार पांच विकेट हासिल किए है। साल 2017 के अगस्त महीने के बाद से वह पहली बार टेस्ट में पांच विकेट हासिल कर पाएं हैं।
रवींद्र जडेजा ने ये कारनामा अपने 44वें टेस्ट मैच में कर दिखाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उनके नाम 198 विकेट दर्ज थे। मैच के दूसरे दिन आखिरी सेशन में जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेन पीट को आउट कर 199 विकेट के आंकडे पर पहुंच गए थे। शुक्रवार को आखिरी सत्र में उन्होने एल्गर को पुजारा के हाथों मिडविकेट पर कैच कराकर अपना 200वां टेस्ट विकेट झटक लिया।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166म इंडिया के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, सबसे पहले...: via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
Comments
Post a Comment