राजस्थान क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष बने वैभव, इतने मतो से विजय

राजस्थान क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष बने वैभव, इतने मतो से विजय:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'यपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये है।  वैभव 25 वोटों से यह चुनाव जीते। बता दें कि नामांकन के साथ ही वैभव का इस पद पर जीतना लगभग तय माना जा रहा था। उनके प्रतिद्वंदी रामप्रकाश चौधरी को सिर्फ 6 वोट मिले हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामप्रकाश चौधरी को केवल छह मत ही प्राप्त हुए। 

राजनीति में प्रभावी शुरुआत करने में विफल रहे वैभव को क्रिकेट प्रशासन में हालांकि खास अनुभव नहीं है। लोकसभा चुनाव में जोधपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के गजेन्द्र सिंह शेखावत से बड़े अंतर से हार का सामना करने वाले वैभव को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आरसीए के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी का समर्थन प्राप्त है।
रामप्रकाश चौधरी ने कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी गुट से चुनाव लड़ा। इससे पहले डूडी अध्यक्ष पद के दावेदार थे, लेकिन नागौर जिला क्रिकेट संघ को मतदान के लिए अयोग्य करार देने के बाद से उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। इसके बाद चौधरी ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा। चुनाव में अमीन पठान उपाध्यक्ष, महेन्द शर्मा सचिव, महेन्द्र नाहर संयुक्त सचिव, कृषण कुमार निमावत कोषाध्यक्ष तथा देवाराम चौधरी सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सुबह नौ बजे मतदान शुरु हुआ जिसमें 32 मतों में से 31 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वैभव को कांग्रेस के एक और नेता और नागौर जिला क्रिकेट संघ के रामेश्वर डूडी से चुनौती मिल सकती थी। हालांकि आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी से संबंध होने के आरोप में नागौर के अलावा अलवर और श्रीगंगानगर के क्रिकेट संघ को अयोग्य घोषित कर दिया गया। बता दें कि वैभव हाल ही में राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए थे। माना जा रहा है कि आरसीए अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड में उनके प्रवेश की राह भी खुल जाएगी।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166

Comments