शहीद विरांगना 80 वर्षीय रुमाली देवी को कलेक्टर ने सौंपा जमीन का पट्टा

शहीद विरांगना 80 वर्षीय रुमाली देवी को कलेक्टर ने सौंपा जमीन का पट्टा:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'जयपुर। शहीद नायक सुबुद्धि निवासी जिला करोली के आश्रितों को 25 बीघा जमीन आवंटन के पट्टे में आ रही परेशान दूर हो गई और इस जमीन का पट्टा शीघ्र ही शहीद के आश्रितों को मिल गया। शुक्रवार को जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने राज्य सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता के अंतर्गत शहीद सुबुद्धि की 80 वर्षीय वीरांगना रूमाली देवी को इन्द्रगढ़ तहसील के डांगाहेडी गांव स्थित जमीन का पट्टा प्रदान किया। 

इस दौरान जिला कलेक्टर ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सुबुद्धि को नमन किया। साथ ही सीमा पर सजग सशस्त्र बल वीर जवानों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर करौली के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अशोक तिवारी (सेवानिवृत्त) मौजूद रहे। 
उन्होंने जिला कलेक्टर के प्रयासों को अनुकरणीय बताया और सैनिक कल्याण विभाग की ओर से उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता को अति शीघ्र शहीद के आश्रितों तक पहुंचाने में प्रशासन ने संवदेशीलता का परिचय देते हुए राहत प्रदान की है।  
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166

Comments