महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी-शिवसेना में हुआ सीटों का बंटवारा, भाजपा 150 तो शिवसेना...:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सीटों का बंटवारा आज पूरी तरह से फाइनल हो गया। सीएम देवेन्द्र फड़णवीस और उद्धव ठाकरे ने सीट शेयरिंग फॉर्म्युले का भी ऐलान कर दिया है। बीजेपी राज्य की 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ऐसा एलान किया गया है। वहीं शिवसेना को पहले ही 124 सीटें दे दी गई हैं। सहयोगी दलों के लिए 14 सीटों का निर्धारण हुआ है।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सीटों का बंटवारा आज पूरी तरह से फाइनल हो गया। सीएम देवेन्द्र फड़णवीस और उद्धव ठाकरे ने सीट शेयरिंग फॉर्म्युले का भी ऐलान कर दिया है। बीजेपी राज्य की 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ऐसा एलान किया गया है। वहीं शिवसेना को पहले ही 124 सीटें दे दी गई हैं। सहयोगी दलों के लिए 14 सीटों का निर्धारण हुआ है।
महाराष्ट्र में इस विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना, रिपाई, रसपा, शिवसंग्राम और रायत क्रांति पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है। भाजपा 150 और शिवसेना 124 सीटें निर्धारित की है, बाकी बची 14 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। इसमें से छह सीटों रामदास अठावले की पार्टी के खाते में गई हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं।
इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि हम प्रचंड बहुमत से चुनकर आएंगे, ऐसा बहुमत मिलेगा जो आज तक किसी को नहीं मिला। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा चुनाव से मैदान में हैं। वे ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम फडणवीस ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि आदित्य ठाकरे बड़े मार्जिन से जीतेंगे और हम उन्हें अपने साथ विधानसभा में देखेंगे।'' इस दौरान सीएम फड़णवीस ने बागियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा- आने वाले दिनों में सभी बागी प्रत्याशियों से अपना नाम वापस लेने को कहेंगे। अगर वे नहीं मानते हैं तो उन्हें गठबंधन की किसी भी पार्टी में कोई स्थान नहीं मिलेगा।
देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक संदेश देते हुए कहा कि कई लोगों को लग रहा था कि गठबंधन होगा या नहीं। इस गठबंधन के लिए सबने समझौता किया है। वहीं, दूसरी ओर शिवसेना के समर्थक आदित्य ठाकरे को सीएम के रूप में देख रहे हैं। इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा, ''राजनीति में पहले कदम का ये मतलब नहीं है कि आपको राज्य का सीएम बनना है। गौरतलब है कि राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
Comments
Post a Comment