IND vs SA 2nd T20: भारत ने रचा इतिहास, पंत को लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कहा- MSD से पहले इसको सन्यास...
IND vs SA 2nd T20: भारत ने रचा इतिहास, पंत को लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कहा- MSD से पहले इसको सन्यास...:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली में तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला महोली में खेला गया। इसमें भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज़ की। टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदन पर हराया।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली में तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला महोली में खेला गया। इसमें भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज़ की। टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदन पर हराया।
यह खबर भी पढ़े: 2003 का वर्ल्ड कप खेलने वाले अब बचे हैं सिर्फ 2 खिलाडी, मोंगिया समेत इन 13 ने ले लिया हैं संन्यास
भारत ने जीत आसानी से दर्ज की, लेकिन इस बीच फैन्स विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से खासे नाराज नजर आए। पंत एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान विराट ने (नाबाद 72) पारी खेली। वही धवन (40), रोहित (12), पंत (4), अय्यर ने (नाबाद 16) रन का योगदान दिया।
यह खबर भी पढ़े: Ind vs SA, 1st T20: एचपीसीए आज वापस लौटाएगा पहले टी-20 मैच की टिकट राशि, दर्शकों को करना होगा सिर्फ ये काम
यह खबर भी पढ़े: Ind vs SA, 1st T20: एचपीसीए आज वापस लौटाएगा पहले टी-20 मैच की टिकट राशि, दर्शकों को करना होगा सिर्फ ये काम
इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 149 रन पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 37 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाये। तेम्बा बावुमा अपने पदार्पण ट्वंटी-20 मैच में अर्धशतक बनाने से मात्र एक रन से चूक गए। बावुमा ने 43 गेंदों पर 49 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
237 people are talking about this
Overrated pant is in playing 11
Underrated sanju Samson is still not debuted yet
See VigneshRv's other Tweets
Aisa thi chalega toh MSD ke pehle inka retirement ho jayga
See Poulami Sharma's other Tweets
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
Comments
Post a Comment