यूनान में वेस्ट नाइल फीवर अब तक 25 की मौत

यूनान में वेस्ट नाइल फीवर अब तक 25 की मौत:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'एथेंस। यूनान में इस वर्ष की शरुुआत से अब तक वेस्ट नाइल फीवर से 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 170 लोग इस बीमारी से संक्रमित है। ग्रीक नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ केयर प्रोविंस ने गुरुवार को यह बताया कि पिछले दो हफ्ते में ही केवल 10 लोगों की वेस्ट नाइल फीवर से मौत हुयी है। इस वर्ष के शुरु से अबतक कुल 25 लोगों की से मौत हो चुकी है और 170 लोग इस बीमारी से संक्रमित है।

वर्ष 2010 में पहली बार यूनान में पहली बार वेस्ट नाइल फीवर का पता चला था और 2010 से 2014 के दौरान इस बीमारी से देशभर में 80 लोगों की मौत हो गयी थी। वर्ष 2017 में इस बीमारी से पांच लोगों की मौत हुयी थी।
यूनान के अलावा अन्य यूरोपीय देश हंगरी, रोमानिया, फ्रांस, इटली, साइप्रस, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया और बुल्गारिया भी इस वायरस संक्रमण की रिपोर्ट है।
वेस्ट नाइल फीवर का वायरस मच्छरों द्वारा फैलता है और इसके कारण बुखार, सिरदर्द, सुस्ती, मांसपेशियों में दर्द और उल्टी जैसे लक्षण दिखायी देते है। इस वायरस के कारण केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है जिसके परिणामस्वरुप और दिमागी बुखार, लकवा आदि जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166

Comments