कोयल जैसी सुरीली आवाज पाने के लिए अपनाये ये तरीके

कोयल जैसी सुरीली आवाज पाने के लिए अपनाये ये तरीके:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'डेस्क। आज के इस संचार के युग में अच्छी वाणी हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। हर कोई चाहता है कि उसकी आवाज़ सुरीली हो ताकि जब भी वह बोले तो सभी उसकी आवाज़ सुनकर आकर्षित हो और प्रत्येक व्यक्ति के ज़हन में उतर जाये। मधुर आवाज खुद-ब-खुद आपको खींच लेती है अपनी ओर। आप चाहकर भी उससे अपना ध्यान नहीं हटा पाते। यदि आपका चेहरा बहुत खुबसूरत है किन्तु आपकी आवाज अच्छी नहीं है तो इससे आपका अच्छा लुक भी फीका पढ़ जाता है। वही अच्छी आवाज आपको कॉंफिडेंट दिखाती है जिससे सुन्दरता बढ़ जाती है। आज हम आपको कुछ चीज़े बताने जा रहे है कि किस तरह आप अपनी आवाज का जादू चला सकते है और एक मधुर आवाज खुद में डेवलप कर सकते है।

-आपकी आवाज सही रहे, इसके लिए जरूरी है कि आपका खानपान सही हो। अनियमित दिनचर्या और खान-पान की गलत आदतों से रिप्लक्स या अम्ल की समस्या हो सकती है। इससे गले में कुछ अटकना, खांसी, बार-बार गला साफ करना, जीभ पर जमाव, ब्रोंकाइटिस जैसी शिकायतें हो सकती हैं।
greger
-हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहना चाहिए इससे आपकी आवाज़ सुरीली बनी रहती है. गाना गाते रहिये और बोलने का अभ्यास करते रहिये.
-आपने ये कहते हुए सुना होगा कि ‘उसकी आवाज शहद की तरह मीठी है। दरअसल शहद का गले और आवाज से बहुत ही गहरा संबंध हैं। जो लोग गायकी के क्षेत्र में हैं वह शहद को हमेशा अपने पास रखते हैं इससे न केवल गले की सभी समस्या दूर होती है बल्कि आवाज भी स्पष्ट और मोहक होती है। इसे गले में बलगम को खत्म करने के लिए शानदार प्राकृतिक दवाई माना जाता है। इसलिए नियमित रूप से गाय के दूध के साथ शहद का सेवन करे।
greger
-गले को साफ रखने के लिए नियमित रूप से पानी का सेवन कीजिए।  समय समय पर पानी पीते रहिये ताकि आपका गला और होंठ सूखे नहीं। आपके वोकल कोड्स  तरल पदार्थो के पीते रहने से चिकने बने रहते हैं जिसके लिए आप नारियल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हो

- अगर आप कहीं परफॉर्म करने जा रहे हैं तो यह ध्यान दें कि उससे ठीक पहले आप ज्यादा रियाज न करें। इसके अलावा जिस चीज में ज्यादा मीठा हो उसका सेवन कम कीजिए। परफॉर्म करने से पहले तो बिल्कुल ही मत कीजिए। यह आपके गले को खराब कर सकता है।
greger
आप जामुन की गुठलियों में थोड़ी काली मिर्च डालकर उसमे शहद मिलाएं और इसका सेवन करें। इससे जल्द ही आपकी आवाज़ सुरीली हो जाती है।
-पानी में अदरक, काली मिर्च, काला नामक, तुलसी के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लीजिये और इस पानी को थोड़ा ठंडा करके गरारे कीजिये इससे आवाज़ सुरीली होती है।
-अदरक को नमक और निम्बू के पानी में डालकर सुखा लीजिये और दिन में दो से तीन बार खाइए इससे आपकी आवाज़ पर अच्छा असर होता है।
greger
-प्याज को हल्का-सा भून लें, फिर उसे कुचलकर फिटकरी को भूनकर उसके ऊपर बुर-बुराकर चबा-चबाकर खाएं। इससे भी आवाज सुरीली होने लगती है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166 

Comments