अपने होठो को मुलायम बनाने के लिए घर पर ऐसे करें तैयार लिप बाम:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
डेस्क। बचपन में सभी के होठ गुलाबी होते हैं लेकिन हमारी आदतों के कारण और अस्वस्थ खानपान के कारण होठों की प्राकृतिक सुंदरता खो जाती है और वे काले हो जाते हैं। सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों को बाल झड़ना, स्किन ड्राईनेस और होठ फटना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमे सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि होठों को कैस मुलायम रखा जाएइ सके लिए बाजार में कई तरह के लिप बाम उपलब्ध हैं। लेकिन इनका असर कुछ देर तक ही रहता है। अगर आप भी अपने लिपस को मुलायम बनाना चाहते है तो घर में खुद तैयार करें लिप बाम, जो काफी असरदार साबित होगा।
इस तरह बनाएं लिप बाम
आवश्यक सामग्री
- 1 टेबलस्पून पैट्रोलियम जैली
- 3-4 बूंद गुलाब जल
- लिप कलर
- 3-4 बूंद गुलाब जल
- लिप कलर
इस तरह करें तैयार
-पैट्रोलियम जैली को माइक्रोवेव सेफ बाउल में डालकर 30 सैैकेंड के लिए गर्म करें ताकि यह पिघल जाए।
- इसमें अब खुश्बू के लिए गुलाब और अपनी पसंद के हिसाब कोई भी लिप कलर इसमें मिला लें।
- इस मिश्रण को किसी खाली डिब्बी में स्टोर करके रखें और इसका रोजाना इस्तेमाल करें।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
Comments
Post a Comment