हरियाली तीज 2019: इस मौके पर अपनाएं ये शानदार घरेलू मेकअप टिप्स, भूल जाएंगे ब्यूटी पार्लर का रास्ता

हरियाली तीज 2019: इस मौके पर अपनाएं ये शानदार घरेलू मेकअप टिप्स, भूल जाएंगे ब्यूटी पार्लर का रास्ता:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'डेस्क। महिलाओं का खास पर्व हैं हरियाली तीज, इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त (2019) को है। अगर आप तीज के मौके पर मेकअप करवाने के लिए पॉर्लर जाती हैं, तो आपता बहुत खर्च हो जाता है, ऐसे में अधिकतर महिलाएं यही सोचती हैं कि कैसे कम से कम बजट में घर पर ही अच्छा मेकअप हो जाए। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ शानदार मेकअप टिप्स जिसको अपनाकर आप घर पर ही पॉर्लर जैसा निखार पा सकते हैं।

-क्लींजर और टोनर-अगर आप तीज के मौके पर खुद के चेपरे पर निखार लाना चाहती हैं तो अपने चेहरे को मेकअप के जरिये निखारने के लिए सबसे पहले क्लींजिंग से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। इसके  लिए सबसे पहले कच्चे दूध से अपने फेस की क्लींजिंग करें, उसके बाद टोनर को अप्लॉई करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी दूर हो जाएगा। इतना ही नहीं क्लींजर और टोनर के इस्तेमाल से स्किन का PH लेवल बैलेंस रहता है।
GFT
-सीरम:टोनर लगाने के बाद अपने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करें, कई बार ऐसा होता है की आंखो के नीचे सूजन यानि पफ्फी आईज हो जाती है, इससे निजात पाने के लिए आप क्रीम का प्रयोग भी कर सकती हैं। 
-मॉइश्चराइजर- इसके बाद नंबर आता है मॉइश्चराइजर का, इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नमी बरकरार बरकरार रहती है साथ ही रुखपन भी दूर हो जाता है, इसके साथ ही आप चेहरे पर सन्सस्क्रीम भी लगा सकते हैं, जिससे आप अपने चेहरे को प्रदूषण और सूर्य की तेज किरणों से बचा सकते हैं। 
GFT
-प्राइमर- अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल के बाद प्राइमर लगा सकते हैं, हालांकि प्राइमर लगाते समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि आपके सिक्न टोन से मैच करता हुआ हो. हमेशा लॉन्ग लास्टिंग प्राइमर इस्तेमाल करें, जिससे आपका मेकअप लंबे सम से खराब नहीं होगा। 

-फाउंडेशन- जब आप प्राइमर लगा लेते हैं, तो सोच लीजिए कि आपके मेकअप का बेस तैयार हो चुका है, इसके बार अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फेस पर फाउंडेशन की पतली सी लेयर लगाएं और हल्के हाथों से फैलाएं, वरना आपके चेहरे पर पैच पड़ जाएगा।
GFTGFT
-कंसीलर और फेस पाउडर- फाउंडेशन के इस्तेमाल के बाद आप अपने चेहरे के रंग का कंसीलर और फेस पाउडर जरुर लगाएं, इससे आपकी खूबसूरती और निखर कर सामने आएगी।
-हाईलाइटर- अपने मेकअप को और खूबसूरत बनाने के लिए हाईलाइटर का प्रयोग करें, अगर आप चाहें तो फाउंडेशन में भी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. अगर आप नो-मेकअप ग्लो चाहते हैं तो मास्चराइजर में भी इसे मिलाकर लग सकते हैं. चिक बोन के हाई प्वाइंट, नाक और माथे पर हाईलाइटर लगाएं। 
-आंखो का मेकअप- अब आपके चेहरे का पूरा बेस तैयार हो चुका हे इसके बाद आंखो का मेकअप करें, जिसमें आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें, लगाने से पहले ऊपरी पलकों पर फाउंडेशन और लूज पाउडर बारी-बारी से हल्के ब्रश से लगाएं, साथ ही आई पेंसिल से ऊपर की पलकों के ऊपर पतली रेखा खींच कर उसे ब्रश से फैला दें, इन सबके बाद आप पैंसिल से आई ब्रोज को शेप दें।
GFTGFT
-लिप शेड- फेस और आंखो के बाद आपकी बारी आती है होठों की, होठों को पतला दिखाने के लिए लिपस्टिक के शेड से मैच करते लिप लाइनर का प्रयोग होठों के अंदर की तरफ यानी इनर लाइन पर करें। डार्क शेड का प्रयोग बिलकुल न करें और लिप ग्लॉस का सिंगल कोट चढ़ाएं। और उसके बाद अपनी ड्रेस से माच करता हुआ लिप शेड का इस्तेमाल करें। अगर आप चाहते हैं कि लिपस्टिक लंबे समय तक टीकी रहे तो सबसे पहले होंठो पर कंसीलर लगाएं।
GFT
-सेटिंग स्प्रे- जब पूरी तरह से आपका मेकअप कंप्लीट हो जाए तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरुर करें, इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर एक नए ग्लो का एहसास करेंगी।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166 

Comments