बालों को लंबा, घना और काला करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें उपयोग

बालों को लंबा, घना और काला करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें उपयोग:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'डेस्क । आज हम आपको बताएंगे की लड़कियां अक्सर अपने बालों को लम्बा और सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं करती है। वह हमेशा ही अपने बालों के लिए अक्सर कई टिप्स आजमाती रहती हैं। लेकिन कई टिप्स से बालों को नुक्सान भी हो जाता है। जिससे आपके बाल झड़ने लगते है। लेकिन घबराइए मत आप इन घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बालों को काफी बढ़ा भी सकते है। तो चलिए जानते है...

जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में Call On: 09314166166
अंडा और मियोनीज: अंडे और मोमोज के साथ खाई जाने वाली मियोनीज को आप अपने बालों में लगाएं। एक अंडे में 6 चम्मच मियोनीज और एक चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें। इस हेयर पैक को स्कैल्प और पूरे बालों पर लगाएं। फिर बालों को प्लास्टिक बैग या टोपी से कवर कर लें। करीब आधा घंटा रखें और फिर गुनगुने पानी से इसे वॉश कर लें।
इससे आपके बालों का टूटना-झड़ना कम होगा। बालों को वॉल्यूम मिलेगा और हेयर ग्रोथ में मदद मिलेगी।
- ग्रीन टी और नारियल का दूध: एक चम्मच ग्रीन टी पाउडर में 200एमएल नारियल का दूध डालें। इसमें कैस्टर ऑइल की 3 से 4 बूंदें डालें और मिक्स कर लें। इस मिश्रण से स्कैल्प और बालों की मालिश करें। 15 मिनट की मसाज के बाद कुछ देर बालों में इसे लगा रहने दें और फिर हेयर वाश कर लें।
- प्याज का पानी: एक प्याज को मिक्सर में ब्लेंड कर लें। उसमें से पानी निकालकर अलग कर लें। अब इस पानी में 2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच एलोवेरा जूस मिक्स कर लें। इसे स्कैल्प और बालों परा लगा लें। करीब आधा घंटा रखने के बाद गुनगुने पानी से निकाल दें।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
बालों पर प्याज के पानी के फायदे: बालों के टूटने-झड़ने, हलके होने और स्प्लिट एंड्स सभी का एक इलाज है प्याज का पानी। इसमें एलोवेरा मिलाने से यह स्कैल्प को ठीक रखता है। नारियल तेल हेयर ग्रोथ में मदद करता है।

Comments