पाकिस्तान में PM मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में न्योता दे सकते हैं इमरान खान

पाकिस्तान में PM मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में न्योता दे सकते हैं इमरान खान:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'लाहौर। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए मतदान में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। पीटीआई के एक नेता ने यह जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि इमरान की अगुवाई वाली पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। लेकिन अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल अब भी उसके पास नहीं है। पीटीआई प्रमुख ने सोमवार को कहा था कि वह 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मोदी ने सोमवार को इमरान को उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि नई सरकार के गठन से पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होंगी। वहीं इमरान खान ने कहा था कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। अपनी सरकार के गठन की तैयारी के लिए पीटीआई ने मंगलवार को सभी बैठकें रद्द कर दीं। पीटीआई प्रवक्ता नईम उल हक ने ट्वीट में कहा कि बानी गाला में सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं, ताकि पार्टी प्रमुख केंद्र समेत पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार गठन की तैयारी कर सकें।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
इमरान की पार्टी पीटीआई के एक नेता ने बताया कि तहरीक-ए-इंसाफ की कोर कमेटी मोदी सहित दक्षेस देशों के प्रमुखों को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है और इस पर जल्द ही फैसला लिए जाने की संभावना है। इमरान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने भी शपथ-ग्रहण समारोह में मोदी को आमंत्रित करने की संभावना से इनकार नहीं किया। 

Comments