महिला हॉकी वर्ल्ड कप: इटली को हराकर भारतीय टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

महिला हॉकी वर्ल्ड कप: इटली को हराकर भारतीय टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'लंदन। भारतीय टीम महिला हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने मंगलवार को खेले गए क्रॉसओवर मैच में इटली को 3-0 से हराकर महिला हॉकी  क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला आयरलैंड से होगा।  विजेता भारतीय टीम के लिए लालरेमसियामी, नेहा गोयल और वंदना कटारिया ने गोल किए। 

 इंग्लैंड में हो रहे टूर्नमेंट के इस नॉकआउट मुकाबले के शुरुआत में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत ने 17वें नंबर की इटली टीम के खिलाफ पहले ही क्वॉर्टर में बढ़त ले ली। भारत की ओर से लालरेमसियामी (नौवें मिनट), नेहा गोयल (45वें मिनट) और वंदना कटारिया (55वें मिनट) ने गोल किया।
 अब अंतिम आठ के मुकाबले में भारत का सामना 2 अगस्त को आयरलैंड से होगा। भारतीय टीम पूल बी में आयरलैंड और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रही थी। आयरलैंड की टीम ने छह अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए सीधा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। 

Comments