रीट पास करने वालों को दोहरी खुशी, 28 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती शुरू:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'जयपुर। हाईकोर्ट की ओर से रोक हटते ही रीट-2017 के सेकंड लेवल का परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा शिक्षकों के 28 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी मंगलवार से ही प्रारंभ कर दी गयी है। अध्यापक लेवल द्वितीय के 28 हजार पदों पर रीट परीक्षा 2017 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'जयपुर। हाईकोर्ट की ओर से रोक हटते ही रीट-2017 के सेकंड लेवल का परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा शिक्षकों के 28 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी मंगलवार से ही प्रारंभ कर दी गयी है। अध्यापक लेवल द्वितीय के 28 हजार पदों पर रीट परीक्षा 2017 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा।
आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को आयोजित इस परीक्षा का कुल परिणाम 34.63 फीसदी रहा। परीक्षा में 2,53,239 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए, जबकि 4 लाख अभ्यर्थी अपात्र रहे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर से 7,31,323 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 3,42,140 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 1,43,087 पात्र घोषित किए गए। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 41.83 रहा। परीक्षा में 3,89,283 महिला अभ्यर्थी थी। इनमें से 1,10,152 उत्तीर्ण रही यानी 28.30 प्रतिशत।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
गौरतलब है कि इस परीक्षा का पेपर वाट्सएप पर लीक होने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में कमलेश कुमार मीणा ने याचिका लगाई थी और परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। अदालत ने 28 फरवरी 2018 को परीक्षा के परिणाम पर रोक लगा दी थी। रोक हटाने के लिए तेजकरण सहित अन्य अभ्यर्थियों ने अदालत में गुहार लगाई। इस मामले में पक्षकारों की बहस सुनकर अदालत ने 7 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा था। मंगलवार को कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया।
Comments
Post a Comment