अगर कोहली ने 20 रन बना लिया तो लें लेगा विराट रूप...:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एक अगस्त यानि कल से बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर शुरू होगा। इस दौरान सभी निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि 2014 में इंग्लैंड के पिछले दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 13.50 की मामूली औसत से कोहली ने रन बनाए थे जिसमें 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6 और 20 के स्कोर शामिल थे।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एक अगस्त यानि कल से बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर शुरू होगा। इस दौरान सभी निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि 2014 में इंग्लैंड के पिछले दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 13.50 की मामूली औसत से कोहली ने रन बनाए थे जिसमें 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6 और 20 के स्कोर शामिल थे।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने कोहली को लेकर नया बयान दिया है। लालचंद का कहना है कि विराट आक्रामक खिलाड़ी है और उसे आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना पसंद है। भले ही चार साल पहले उसका प्रदर्शन अच्छा न रहा हो लेकिन वह पहले की तुलना में अब अपने खेल को काफी अच्छे से समझता है। उन्होंने कहा- कोहली ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। उनके लिए शुरूआती 20 रन अहम होंगे, अगर वह 20 रन बना लेता है तो फिर उन्हें रोकना काफी मुश्किल होगा।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि पिछले चार वर्षो में उन्होंने जो कुछ किया है, उसे मुझे बताने की जरूरत नहीं है। जब आप उस तरीके से प्रदर्शन करते हैं, तो आप मानसिक रूप से एक अलग स्तर पर भी पहुंच जाते हैं। वह चार साल पहले जब यहां आया था तब बेशक एक साधारण सीरीज रही होगी। लेकिन चार वर्षो बाद वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और वह ब्रिटेन की जनता को बताएंगे कि वह क्यों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
Comments
Post a Comment