अमेरिका में भारतीय सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप के नये आदेश की आलोचना की



वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले परिवारों को अनिश्चित समय के लिए हिरासत में रखने का प्रावधान है। 
कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा कि ट्रंप का नया शासकीय आदेश पूरी तरह से अस्वीकार्य है जो कि परिवारों को अनिश्चित समय के लिए हिरासत में रखने की इजाजत देता है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के नजरबंदी शिविर अमानवीय हैं।

उन्होंने कहा, इसके अलावा बच्चों को लंबे समय तक अनावश्यक रूप से हिरासत में रखने को गैरकानूनी करार दिया गया है। यदि ट्रंप प्रशासन एक आपराधिक अदालत मामले की सुनवाई के दौरान परिवारों को अनिश्वित समय के लिए हिरासत में रखना चाहता है तो यह अजीबोगरीब होगा और इसे अदालत में चुनौती दिये जाने की उम्मीद है। परिवार को अलग करना गलत है। इसके साथ ही परिवारों को जेल डालना भी गलत है।
Required Sr. sales executive in Jaipur for real estate field post your C.V. info@sanjeevnigroup.com
MUST WATCH  
सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि शासकीय आदेश से संकट का हल नहीं होता। उन्होंने कहा, बच्चों को उनके परिवारों के साथ शिविरों में अनिश्चित समय के लिए रखना अमानवीय है और इससे हम सुरक्षित नहीं होंगे। कांग्रेस सदस्य आर खन्ना ने कहा कि ट्रंप का शासकीय आदेश का परिणाम यह होगा कि अभी भी मनुष्यों को सलाखों के पीछे रखा जाएगा। 
अमेरिका में भारतीय सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप के नये आदेश की आलोचना की:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

Comments