नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में वाणिज्य भवन का शिलान्यास किया । इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा- मुझे विश्वास है कि 2019 के दिसंबर तक वाणिज्य भवन का काम पूरा हो जाएगा।
इस बिल्डिंग का निर्माण इंडिया गेट के पास 4.33 एकड़ की प्लॉट पर किया जा रहा है। मुताबिक इस बिल्डिंग के निर्माण में 226 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। इंडिया गेट के समीप बन रही इस बिल्डिंग में लगभग एक हजार कर्मचारी बैठ सकते हैं।
Required Sr. sales executive in Jaipur for real estate field post your C.V. info@sanjeevnigroup.com
MUST WATCH
बता दें कि इस बिल्डिंग की एंट्री डिजिटल प्रणाली से जुड़ी होगी, साथ ही एक्सेस कंट्रोल नेटवर्क प्रणालियों से लैस, पेपरलेस, वीडियो कॉफ्रेंसिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। ये बिल्डिंग इन्वॉयरमेंट फ्रेंडली होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाणिज्य भवन का किया शिलान्यास, कहा- जीएसटी से इकोनॉमी में होगा बदलाव: via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
Comments
Post a Comment