नई दिल्ली। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार बनाई है। लेकिन अभी सरकार को बने एक महीना भी नहीं हुआ कि दोनों पार्टियों के बीच तकरार का माहौल बना हुआ है।
विधानसभा परिषद स्पीकर के पद को लेकर दोनों ही पार्टियों में नाराजगी है। इस कुर्सी के लिए दोनों ही पार्टियों अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से एसआर पाटिल दावेदार हैं तो वहीं जेडीएस की तरफ से एमएलसी बासवराज होरटी उम्मीदवार हैं।
Required Sr. sales executive in Jaipur for real estate field post your C.V. info@sanjeevnigroup.com
MUST WATCH
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस के पास पहले से ही है। विधान परिषद चेयरमैन की कुर्सी भी कांग्रेस अपने पाले में रखना चाहती है। लेकिन जेडीएस इस बात के लिए तैयार नहीं है। इस मामले में जेडीएस का कहना है कि कांग्रेस ने पहले ही विधानसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रखा है।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
Comments
Post a Comment