प्रो कबड्डी के सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत, इतने करोड़ में...:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'मुंबई। 2018 के प्रो कबड्डी लीग की नीलामी बुधवार को शुरु हो गई। पहले ही दिन 6 ऐसे खिलाड़ी रहे जो नीलामी में एक करोड़ से ज्यादा तक बिक गए। सबसे ज्यादा हरियाणा के मोनू गोयत 1.51 करोड़ रूपए मिले। मोनू प्रो कबड्डी लीग इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने नीलामी में 1.51 का आंकड़ा पार कर लिया है।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'मुंबई। 2018 के प्रो कबड्डी लीग की नीलामी बुधवार को शुरु हो गई। पहले ही दिन 6 ऐसे खिलाड़ी रहे जो नीलामी में एक करोड़ से ज्यादा तक बिक गए। सबसे ज्यादा हरियाणा के मोनू गोयत 1.51 करोड़ रूपए मिले। मोनू प्रो कबड्डी लीग इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने नीलामी में 1.51 का आंकड़ा पार कर लिया है।
आपको बता दें कि मोनू की बेस प्राइस इस बार 20 लाख थी और केवल सात बोलियों में ही 1.1 करोड़ तक पहुंच गई। यू मुंबा और दबंग दिल्ली के बीच मोनू की कीमत बढ़ती गई जिसके बाद बीच में हरियाणा स्टीलर्स बीच में आए और उन्होंने बोली 1.39 करोड़ कर दी। दिल्ली 1.5 करोड़ पर आ गए। आखरी में हरियाणा स्टीलर्स ने बोली 1.51 करोड़ लगाई।
मोनू को प्रो कबड्डी लीग में सबसे पहले सीजन 4 में खेलने का मौका मिला था। इस सीजन में वे बंगाल वारियर्स की ओर से खेले थे। उस सीजन में मोनू की कोरिया के रेडर जांग कुन ली के साथ बनी जोड़ी काफी मशहूर रही थी। इस सीजन में 13 मैचों में 59 अंक हासिल किए थे।
दूसरे खिलाडी की बात करें तो राहुल चौधरी पर दूसरी सर्वाधिक बोली दिल्ली ने लगाई गई लेकिन तेलूगु टाइटन्स ने ‘ फाइनल बिड मैच ’ के जरिये उन्हें 1.29 करोड़ रुपये में खरीद लिया। तीसरे नंबर पर दीपक को जयपुर पिंक पैन्थर्स ने 1.15 करोड़ रूपए में खरीदा।
Comments
Post a Comment