देश को गोल्ड दिलाने वाली वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल, छिन सकता है मेडल:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। चानू के शरीर में टेस्टास्टेरॉन स्टेरॉयड पाया गया है। इसकी जानकारी इंटरनैशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने दी। फेडरेशन की ओर से बताया गया कि कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में महिला वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए 53 किग्रा वेट कैटिगरी में गोल्ड जीतने वाली चानू डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। चानू के शरीर में टेस्टास्टेरॉन स्टेरॉयड पाया गया है। इसकी जानकारी इंटरनैशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने दी। फेडरेशन की ओर से बताया गया कि कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में महिला वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए 53 किग्रा वेट कैटिगरी में गोल्ड जीतने वाली चानू डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं।
फेडरेशन ने एक बयान में कहा, 'IWF ने संजीता चानू को टोप टेस्ट में फेल पाया है। इसी के चलते उन्हें एंटी डोपिंग नियम का उल्लंघन करने पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।' हालांकि, इस बात को लेकर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो ड्रग उनके सैंपल में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान मिला है या फिर किसी और प्रतियोगिता के दौरान पाया गया है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने डोप परीक्षण नमूना लेने की तारीख जैसे अन्य विवरण नहीं दिये और कहा, 'आईडब्ल्यूएफ इस मामले के समाप्त होने तक और कोई टिप्पणी नहीं करेगा।'
आपको बता दें कि संजीता चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, 2014 में ग्लास्गो गेम्स में भी वो गोल्ड जीत चुकी हैं। ग्लास्गो खेलों में संजीता ने 42 किलो ग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था। डोप टेस्ट में फेल होने से उनके मेडल छिन सकते हैं।
Comments
Post a Comment