उत्तर कोरिया प्रतिबंध पर अमेरिका ने रखी शर्त

उत्तर कोरिया प्रतिबंध पर अमेरिका ने रखी शर्त:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

नई दिल्ली।
अमेरिका उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध तब तक नहीं हटाएगा जब तक वह
अपने परमाणु कार्यक्रमों को समाप्त ना कर दे। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ
अधिकारी ने कहा कि जब राष्ट्रपति कहते हैं कि वह अतीत की गलतियों को नहीं
दोहराएंगे तो इसका मतलब है कि अमेरिका उत्तर कोरिया को तब तक पर्याप्त राहत
नहीं देगा जब तक वह अपने परमाणु कार्यक्रमों को काफी हद तक खत्म नहीं कर
दे।




हाल ही में उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन ने परमाणु परीक्षण को लेकर
एक बड़ा ऐलान किया है उत्तर कोरिया ने तत्काल प्रभाव से अपने परमाणु और
मिसाइल परीक्षण स्थगित करने का फैसला लिया है। किम के इस फैसले के बाद
कोरियाई प्रायद्वीप में आर्थिक विकास और शांति बहाल करने के लिए देश के
उत्तरी हिस्से में स्थित एक परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट कर दिया गया है।
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच रिश्ते
लंबे समय से ठीक नहीं चल रहे थे एक समय तो ऐसा भी आया था जब देश युद्ध के
मुहाने तक पहुंच गए थे हालांकि पिछले कुछ समय से किम जोंग उन का रुख थोड़ा
नरम पड़ा है दक्षिण कोरिया के साथ दोबारा बातचीत शुरू करने के बाद किम जोंग
उन की ट्रंप के साथ मुलाकात प्रस्तावित है।        
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में Call: 09314166166
MUST WATCH
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए
ये परीक्षण एक नई चुनौती के रूप में सामने आये हैं डॉनल्ड ट्रंप ने इस
आशंका को खारिज किया है कि उत्तर कोरिया के पास इस वक्त आईसीबीएम है
जानकारों का कहना है कि परीक्षण ने उत्तर कोरिया को अमेरिकी जमीन तक मार
करने की क्षमता दे दी है जिसके लिए ये देश दशकों से कोशिश कर रहा था ये और
बात है कि इस परीक्षणों के बावजूद भी उसे इस तरह के हथियार का प्रयोग करने
लायक सुविधा तैयार करने में कई साल लगेंगे।  


     

Comments