निर्भया के गुनहगारों की फांसी पर दिल्ली HC आज दोपहर 3 बजे करेगा फैसला:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
नई दिल्ली। निर्भया
गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों का डेथ वारंट स्थगित किए जाने के निचली
अदालत के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट रविवार को विशेष
सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इसके लिए सभी पक्षों को शनिवार को नोटिस जारी कर
दिया है।
यह भी पढ़े: स्मृति ने बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी बताते हुए कहा- आज का दिन दिवाली से कम नहींगैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों का डेथ वारंट स्थगित किए जाने के निचली
अदालत के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट रविवार को विशेष
सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इसके लिए सभी पक्षों को शनिवार को नोटिस जारी कर
दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले मामले के चार
दोषियों को 1 फरवरी को फांसी दी जानी थी। पवन कुमार गुप्ता (25), विनय
कुमार मिश्रा (26), अक्षय कुमार (31) और मुकेश कुमार सिंह (32) को एक फरवरी
को सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन फांसी के लगभग 12 घंटे पहले
दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन दोषियों को
अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा।
यह भी पढ़े: बजट को लेकर सैलजा ने दी अपनी प्रतिक्रिया, हरियाणावासियों को मिली भारी निराशादोषियों को 1 फरवरी को फांसी दी जानी थी। पवन कुमार गुप्ता (25), विनय
कुमार मिश्रा (26), अक्षय कुमार (31) और मुकेश कुमार सिंह (32) को एक फरवरी
को सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन फांसी के लगभग 12 घंटे पहले
दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन दोषियों को
अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा।
अतिरिक्त सत्र जज धर्मेद्र राणा ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि फांसी को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
Comments
Post a Comment