पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर, चीन में 304 लोगो की मौत, चपेट में 14 हजार:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'
नई दिल्ली। चीन के वुहान
शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल रहा है। चीन में
कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 304 हो गयी है, जबकि लगभग 13,983 लोग
इसकी चपेट में हैं।
यह भी पढ़े: यूपी: पत्नी का सिर काट कर थाने लेकर पहुंचा पति, मचा हड़कंपशहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल रहा है। चीन में
कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 304 हो गयी है, जबकि लगभग 13,983 लोग
इसकी चपेट में हैं।
चीन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस
संक्रमण से शनिवार को 45 लोगों की मौत हुई और इस तरह से चीन में
कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 304 हो गयी। इस संक्रमण से ग्रसित
मरीजों की संख्या रविवार तड़के तक 13,983 पहुंच गयी, जिसमें 13,816 मरीज चीन
के हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 21 00 से अधिक मामले
सामने आये हैं। अभी तक 331 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव: अमित शाह के साथ पहली बार चुनावी मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार, दिल्ली में करेंगे प्रचारसंक्रमण से शनिवार को 45 लोगों की मौत हुई और इस तरह से चीन में
कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 304 हो गयी। इस संक्रमण से ग्रसित
मरीजों की संख्या रविवार तड़के तक 13,983 पहुंच गयी, जिसमें 13,816 मरीज चीन
के हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 21 00 से अधिक मामले
सामने आये हैं। अभी तक 331 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोनावायरस का
पहला मामला गत वर्ष दिसंबर महीने के आखिर में वुहान में शामिल आया था।
मौजूदा समय में यह दुनिया के 20 से अधिक देशों में फैल चुका है।
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
पहला मामला गत वर्ष दिसंबर महीने के आखिर में वुहान में शामिल आया था।
मौजूदा समय में यह दुनिया के 20 से अधिक देशों में फैल चुका है।
Comments
Post a Comment