वीडियो: UNGA में इमरान के भाषण को लेकर दादा का बयान, कहा- बकवास...:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में अपने हालिया भाषण देते हुए नफरत की भाषा बोलने और भारत को धमकी देने के बयान पर अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने पलटवार किया है। सौरभ गांगुली ने इमरान के भाषण को 'बकवास' बताया, इससे पहले भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और हरभजन सिंह भी इमरान की आलोचना कर चुके हैं।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में अपने हालिया भाषण देते हुए नफरत की भाषा बोलने और भारत को धमकी देने के बयान पर अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने पलटवार किया है। सौरभ गांगुली ने इमरान के भाषण को 'बकवास' बताया, इससे पहले भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और हरभजन सिंह भी इमरान की आलोचना कर चुके हैं।
सौरव गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बकवास करार दिया और कहा कि इमरान अब वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी। बता दें कि एक हफ्ते पहले यूएनजीए में दिए गए भाषण में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास और वृद्धि के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है।
इमरान खान ने अपने भाषण में कहा था 'अगर दोनों देशों के बीच पारंपरिक युद्ध शुरू होता है, तो कुछ भी हो सकता है। एक देश अपने पड़ोसी से सात गुना छोटा है तो वह क्या करेगा- या तो अपनी स्वतंत्रता के लिए आत्मसमर्पण करेगा या लड़ेगा।' वहीं पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर बात की और भारत को न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी।
सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर इमरान का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अमेरिकी एंकर उनके यूनजीए भाषण पर उन्हें अपमानित कर रहे थे। गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट के जवाब में लिखा- 'वीरू, मैं यह देख रहा हूं और मैं स्तब्ध हूं, एक भाषण जो अनसुना है। एक ऐसी दुनिया जिसे शांति चाहिए, एक देश के रूप में पाकिस्तान को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है और उनका नेता इस तरह की बकवास बोलता है, नहीं इमरान खान क्रिकेटर दुनिया को पता था, संयुक्त राष्ट्र में भाषण खराब था।'
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
Comments
Post a Comment