बढी सर्दी ने छुड़ाई धूजणी

बढी सर्दी ने छुड़ाई धूजणी:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'डेस्क। सर्दी का मौसम प्रारंभ होने के बाद शुक्रवार को सर्दी ने क्षैत्र में अपना रंग दिखाया जिसके कारण सर्दी ने लोगों की धूजणी छुटा दी। बीती रात्रि को चली ठण्डी हवाओं के कारण आज एकाएक सर्दी बढ गई जिसके कारण रात्रि को कोहरा भी छाया रहा। वहीं लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र निकालकर दिनभर में सर्दी से बचते देखे। जयपुर में प्लॉट: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188

अल सुबह कोहरे के कारण तहसील क्षेत्र के निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे तथा कोहरे के कारण सुबह यातायात भी प्रभावित रहने के साथ-साथ वाहन चालकों को दिन में भी लाइटे जलाकर वाहन चलाने पड़े। दूसरी तरफ लोग ने सर्दी के बचाव हेतू जगह-जगह अलाव जलाकर तपते रहे।
MUST WATCH & SUBSCRIBE

घने कोहरे के कारण से लोग देर सुबह तक गर्म वस्त्रों मेें दुबके रहे जिसके कारण बाजार भी देरी से खुले। इस दौैरान बढी सर्दी के कारण जगह-जगह पर लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते रहे। देश के उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही इसी प्रकार बर्फबारी का असर पूरे राजस्थान सहित सादुलपुर क्षेत्र में देखा जा रहा है। जानकारी अनुसार सर्दी के बढने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। 

Comments