इंग्लैंड में मंधाना का धमाका, हर मैच में लगा रही है चौके-छक्के:
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय महिल क्रिकेट टीम कि स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 27 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली है। मंधाना ने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वह उनकी इस शानदार पारी के कारण उनकी टीम वेस्टर्न स्टोर्म ने यहां सदर्न वाइपर्स को नौ विकेट से हराया।
via http://www.sanjeevnitoday.com/
'नई दिल्ली। भारतीय महिल क्रिकेट टीम कि स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 27 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली है। मंधाना ने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वह उनकी इस शानदार पारी के कारण उनकी टीम वेस्टर्न स्टोर्म ने यहां सदर्न वाइपर्स को नौ विकेट से हराया।
आपको बता दें कि वाइपर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 91 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में वेस्टर्न स्टोर्म ने 9 .3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मंधाना बेहतरीन फाॅर्म में चल रही हैं और टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में 48, 37 और रिकाॅर्ड की बराबरी करने वाली नाबाद 52 रन की पारी खेल चुकी हैं।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
पिछले मैच में मंधाना ने महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। रविवार को मंधाना ने लॉघब्रो लाइटनिंग के खिलाफ वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेलते हुए मंधाना ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। मंधाना से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन के नाम ये रिकॉर्ड है। डेवाइन ने 2005 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया था।
Comments
Post a Comment