5 साल की बेटी से पिता ने चलवाई स्कूटी, विभाग ने रद्द किया लाइसेंस

5 साल की बेटी से पिता ने चलवाई स्कूटी, विभाग ने रद्द किया लाइसेंस:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'कोच्चि। केरल के कोच्चि में एक पिता अपनी 5 साल की बेटी से सड़क पर स्कूटी चलवा रहा था। जिसके बाद परिवहन विभाग ने करवाई करते हुए पिता का लाइसेंस रद्द कर दिया है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। जिसके बाद परिवहन विभाग ने वीडियो की जांचकर कार्रवाई की।

 वीडियो के मुताबिक पिता अपनी पत्नी बड़ी बेटी और छोटी बेटी के साथ स्कूटी पर नजर आ रहा है। लेकिन वीडियो में उनकी बेटी स्कूटी चलाती हुई नजर आ रही है। भारत में किसी के लिए लाइसेंस जारी होने की उम्र 18 साल है। वहीं अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को छोटी उम्र में ही बाइक और स्कूटी दे देते हैं, जिसके चलते कई बार हादसे भी हो जाते हैं। 
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
बता दें भारत में किसी के लिए लाइसेंस के इशू होने की उम्र 18 वर्ष है। लेकिन बच्चों को छोटी उम्र में ही माता-पिता बाइक और स्कूटी दे देते हैं। जिसके चलते वह हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Comments