अमेरिका -चीन के पलटवार के बाद भारत ने 29 अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया, खतरे में वैश्विक बाजार

डेस्क। दुनिया इस समय ट्रेड वॉर से जूझ रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीतियों और ट्रेड टैरिफ को हथियार बनाने की कोशिशों ने दुनिया के बड़े मुल्कों को एक अघोषित ट्रेड वॉर जोन में खड़ा कर दिया है।
इससे वैश्विक बाजार की स्थिरता भी खतरे में पड़ गई है। अमेरिका द्वारा चीन से आयात पर ट्रेड टैरिफ बढ़ाने पर पहले चीन ने पलटवार किया। इसके बाद यूरोपीय यूनियन के साथ भारत और तुर्की भी इस लड़ाई में उतर चुके हैं। भारत ने अमेरिका से आने वाले 29 उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है। 
Required Sr. sales executive in Jaipur for real estate field post your C.V. info@sanjeevnigroup.com
MUST WATCH  
भारत हर साल 10 हजार करोड़ रुपए का स्टील और एल्युमीनियम उत्पाद अमेरिका में निर्यात करता है। ट्रम्प के ट्रेड वॉर के जवाब में भारत ने डब्ल्यूटीओ में 30 ऐसे आइटम्स की लिस्ट सौंपी थी। जिन पर 50% तक आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है।
अमेरिका -चीन के पलटवार के बाद भारत ने 29 अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया, खतरे में वैश्विक बाजार:

via http://www.sanjeevnitoday.com/

'

Comments